बेगूसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत सावित्री प्लस टू विद्यालय उलाव में शनिवार को क्लस्टर लेवल पर टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया. विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने अपने मॉडल के माध्यम से बच्चों को नई तकनीक आधारित शिक्षा देने संबंधित विचारों का आदान प्रदान किया. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख अतिथि काफी हर्षित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल संचालक एचएम अजीत कुमार एवं संचालन समन्वयक मनोज कुमार ने किया. कक्षा मध्य स्तर में मध्य विद्यालय कैलाशपुर को ओवर ऑल में प्रथम स्थान तथा मध्य विद्यालय कमरुद्दीनपर को द्वितीय स्थान मिला. शिक्षकों के द्वारा बनाये गये शिक्षण सामग्रियों को देखकर अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मॉडल के साथ बच्चों का पढ़ाई व मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी होगा. प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक उर्दू मकतब डुमरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस आयोजन में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण दास, शिक्षक उपेंद्र चौधरी, दीपा भारती एवं कविता सिंह, मध्य विद्यालय कमरुद्दीनपुर के प्रधानाध्यापक रामाशीष चौधरी,जी पूर्णिमा, रितु रानी, अपर्णा, राजकुमार, मो अकबर, कुंदन कुमारी, नीलेश कुमार, अबधेश कुमार, सोनाली कुमारी, माधव कुमार, शमीम रियाज, रामप्रवेश सिंह,हरीश रंजन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
शिक्षकों ने सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित
बरौनी. बरौनी उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवड़िया दो में शनिवार को संकुल संसाधन केंद्र की ओर से निपुण टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक जयशंकर प्रसाद और बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय के प्राचार्य मो मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंसूर आलम ने कहा कि टीएलएम प्रदर्शनी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रभावी माध्यम है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल संचालक चिन्मयानंद ने किया. टीएलएम मेला उत्कृष्ट करने वाले विद्यालयों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट टीएलएम मेला में बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय फुलवड़िया प्रथम स्थान, वहीं जनता उर्दू मध्य विद्यालय शोकहारा द्वितीय स्थान और जरासंध टोला फुलवड़िया तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत सुमन और मो आजाद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजकिशोर पोद्दार ने दिया. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक अमानुल्लाह खालिद, सिद्ध प्रकाश, चांदनी कुमारी, राखी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, मलका नसरीन, निशांत परवीन, सूर्य प्रकाश यादव, शादमनी परवीन, तनु प्रिया, शारदा कुमारी, फरहीन अख्तर, गुलशन, रूसी अख्तर एवं मूर्ति कुमारी योगदान महत्वपूर्ण था.संजात उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संकुलस्तरीय टीएलएम मेले का हुआ आयोजन
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय संजात के प्रांगण में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला-3 का आयोजन संकुल संचालक दिलीप कुमार के द्वारा किया गया. जिसका विधिवत उदघाटन स्थानीय मुखिया पूनम कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री चरण शर्मा व संकुल संचालक दिलीप कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. टीएलएम मेला का अवलोकन मुखिया पूनम कुमारी ने किया. मौके पर जनार्दन प्रसाद वर्मा, आशुतोष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवबालक चौधरी, सुरेंद्र कुमार सुमन, मुकेश कुमार, अमरनाथ कुमार, अमरदीप कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे.सुरेंद्र उमेंद्र हाइस्कूल में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के सुरेंद्र उमेंद्र हाइ स्कूल रानी में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें रानी संकुल के सुरेंद्र उमेंद्र हाइ स्कूल रानी, मध्य विद्यालय रानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी पुर्वी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी पश्चिमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. टीएलएम मेला का उद्घाटन संकुल समन्वयक श्रवण कुमार, संकुल संचालक राम सेवक दास समेत वशिष्ठ शिक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर सुभाष पंडित, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद फारूक, प्रवीण कुमार, उमेश कुमार,गोपाल कुमार,नवीन कुमार ,रजनीश कुमार, अमित कुमार, कंचन कुमारी, प्रियांशी कुमारी, अफसाना, कालीचरण आदि थे.शिक्षकों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी विषयों की लगायी प्रदर्शनी
वीरपुर. शनिवार को वीरपुर प्रखंड के नौला, वीरपुर, पानापुर, पर्रा एवं जगदर संकुलों में संकुल स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला आयोजित किया गया. राजकीय कृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ़ सहित विभिन्न विद्यालयों में आयोजित मेले में शिक्षकों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी विषयों से जुड़े टीएलएम की आकर्षक प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम का उद्घाटन संबंधित संकुल संचालक विनीता कुमारी व समन्वयक राम नरेश चौधरी शिक्षक डॉ अखिलेश कुमार वर्मा ने किया. मेले में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शिक्षकों की रचनात्मकता को सराहा. वीरपुर हाई स्कूल में संकुल स्तरीय मेला का भी समारोह पूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संकुल संचालक नीरज कुमार सहित मध्य विद्यालय वीरपुर के एच एम सुमन कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान संकुल के विभिन्न स्कूलों के चयनित शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शित किया. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय पर्रा में टीएलएम मेला आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल संचालक स्वाति कुमारी एवं एचएम मनोज कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विभिन्न संकुलों के चयनित शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शित किया. वहीं पानापुर एवं जगदर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

