8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव के समीप एसएच-55 पर शनिवार की सुबह इ-रिक्शा से गिरकर 12वीं की छात्रा अवनी कुमारी की मौत हो गयी.

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव के समीप एसएच-55 पर शनिवार की सुबह इ-रिक्शा से गिरकर 12वीं की छात्रा अवनी कुमारी की मौत हो गयी. वह नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की वनद्वार पंचायत के वार्ड-17 निवासी राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पुत्री थी. उक्त छात्रा गांव में ही इ-रिक्शा पकड़कर ट्यूशन पढ़ने के लिए लोहियानगर स्थित एक कोचिंग में जा रही थी. इसी दौरान रजौरा के समीप जर्क के कारण इ-रिक्शा से उछाल खाकर नीचे गिर गयी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जा रहा था लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही लेकर घर चले गये. सदर अस्पताल पहुंचे रोते बिलखते मृतका के परिजनों ने बताया कि वह काफी प्रतिभावान छात्रा थी. पढ़ने की ललक थी इसलिए वह घर पर अकेली रह रही थी. पिता परदेश में काम करते हैं. जबकि मां शुक्रवार को अपने बेटे की परीक्षा दिलाने के लिए गयी थी. घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. वह वर्ष 2026 में 12वीं की फाइनल परीक्षा देने वाली थी. छात्रा की मौत से इलाके का माहौल पूरे दिन गमगीन बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel