साहेबपुरकमाल. बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. 63305 अप कटिहार-सोनपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सनहा पूर्वी पंचायत के परोरा गांव वार्ड संख्या 12 निवासी अशोक सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सिंकु कुमार के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंकु कुमार सोमवार को बेगूसराय में परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकला था. बेगूसराय जाने के लिए वह साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंचा. ट्रेन सुबह 9.10 बजे स्टेशन पर पहुंची और लगभग 20 मिनट रुकने के बाद रवाना होने लगी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोगों ने एक युवक को ट्रेन के नीचे गिरते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी. ट्रेन गुजरने के बाद युवक का सिर धड़ से अलग पड़ा देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. देखते-ही-देखते स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. खबर मिलते ही परिवार के लोग दहल उठे और मौके पर पहुंचे. खगड़िया रेल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

