9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लालू के जंगलराज व लाल झंडे के आतंक को किया खत्म : संजय सरावगी

अभाविप के पुरातन कार्यकर्ता समागम आयोजन समिति के द्वारा हर्ष गार्डन में पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

बेगूसराय. अभाविप के पुरातन कार्यकर्ता समागम आयोजन समिति के द्वारा हर्ष गार्डन में पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सड़क पर संघर्ष करने हुए सदन पहुंचने वाले अभाविप के पुरातन कार्यकर्ता दरभंगा के छह बार के विधायक सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी,केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह,मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, जाले विधायक जीवेश मिश्रा , बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार,राजनगर विधायक सुजीत पासवान ,परवत्ता विधायक बाबू लाल शौर्य ,भागलपुर विधायक रोहित पांडेय,बछवाड़ा विधायक सह मंत्री सुरेन्द्र मेहता सहित विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री सुजीत, अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी और भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और संयुक्त दीप प्रज्वलन कर किया गया. आयोजन समिति अपने अतिथियों का सर्वप्रथम अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया. मंच का संचालन सत्यदेव सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कठिन समय में संघर्ष कर न सिर्फ संगठन स्थापित किया है, अपितु लालू के जंगलराज और लाल झंडे के आतंक को खत्म करने का भी काम किया है. विद्यार्थी परिषद जो सोचता है, करता है, देश उसका अनुशरण करने का काम करता है. धारा 370 खत्म करने की बात हो या बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने की बात हो या कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झड़ा फहराने की बात हो या नयी शिक्षा नीति लागू करने की बात हो विद्यार्थी परिषद हर कार्यक्रम का नेतृत्व करने का काम किया गया. बेगूसराय की धरती से कम्युनिस्टों का सफाया हो गया है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक भारत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनेगा. मौके पर बाल संरक्षण आयोग सदस्य सुग्रीव दास, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री झारखंड सुजीत कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री बिहार ब्रजेश कुमार, कौशल ,गंगा समग्र प्रदेश मंत्री रमाशंकर ,सासाराम संगठन मंत्री संतोष कुमार, नवादा सुजय कुमार ,भरत सिंह जोशी ,नीरज ,राम कल्याण,अंकज, प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन ,पिंटू ,साकेत सत्यदेव सिंह,रंजन,सोनू सरकार ,राम कल्याण,चंदन ,कुणाल ,विनोद,अजय ,अजीत ,मुकेश ,आलोक ,शिवजी छोटू ,वशिष्ठ नारायण ,मुरारी गौतम ,संजय , स्वप्ना चौधरी,आनंद गौरव ,कन्हैया ,श्वेत निशा,पल्लवी ,गोविंद ,शुभम् ,शिवम् सहित बेगूसराय ,दरभंगा ,मधुबनी ,समस्तीपुर ,मुंगेर , खगड़िया सहित अन्य जिले से हजारों पुरातन, नूतन कार्यकर्ता शामिल हुए.

जल्द ही धर्मांतरण रोकथाम कानून बनाने की है जरूरत : गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एबीवीपी विचारों का संगठन है और इसके विचार में राष्ट्र प्रथम है. आज देश में क्रिश्चिनिटी बहुत फल फूल रहा है, जल्द से जल्द धर्मांतरण रोकथाम कानून बनाने की जरूरत है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम भी एक स्वयंसेवक है,हम किसी से कम नहीं है अगर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की भी जरूरत होगी तो कभी पीछे नहीं हटेंगे और देश के नेतृत्व कर्ता भी भारत माता के स्वाभिमान को कभी झुकने नहीं देगा और किसी कीमत पर इससे समझौता नहीं करेगा.

विद्यार्थी परिषद मुद्दा तय करती है और राष्ट्रवादी सरकार समाधान करती है : प्रमोद चंद्रवंशी

बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उस देश में जन्म लिया जहां भगवान जन्म लिए और उस संगठन में है जहां राष्ट्रवादी लोग है. विद्यार्थी परिषद मुद्दा तय करती है और राष्ट्रवादी सरकार इसका समाधान करती है. वहीं मौके पर उपस्थित विधायक सुजीत पासवान ने कहा कि हम भारत के चीते हैं अपने बल पर जीते हैं. बेगूसराय के कार्यकर्ता ने लाल झंडे को उखाड़ के राष्ट्रवादी को स्थापित किया है. नीयत और नियति साफ हो तो रास्ता अपने आप साफ हो जाता है. मौके पर उपस्थित विधायक रोहित पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता ने राजनीति का स्वरूप बदला है. एबीवीपी के कार्यकर्ता आने वाले कार्यकर्ताओं का मार्ग प्रशस्त करते हैं. परवत्ता विधायक बाबू लाल शौर्य ने कहा कि संगठन हमेशा आने वाला पीढ़ी तैयार करता है. हमारे विधायक बनने में सबसे बड़ा योगदान स्वयंसेवकों का है. राष्ट्रहित में ,समाज हित में युवाओं को आगे आने की जरूरत है.

देश को आगे ले जाने में विद्यार्थी परिषद हमेशा आगे रहता है : सुरेंद्र मेहता

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि देश को आगे ले जाने में विद्यार्थी परिषद हमेशा तैयार रहा है. मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने संघर्ष सिखाया है और यहां तक पहचाने में अहम भूमिका निभाई. तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि 1974 का आंदोलन खड़ा करने वाले लोग विद्यार्थी परिषद के थे और आगे यही सब देश का नेतृत्व किया. बेगूसराय में पहली बार लाल गुलामी समाप्त हो गई है आज बेगूसराय में एक भी विधायक कम्युनिष्ट की नहीं है. धीरे-धीरे देश के बचे हुए जगहों से भी खत्म हो जाएगी. मौके पर उपस्थित संजीव चौरसिया ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता समाज को धार देते है , एबीवीपी का कार्यकर्ता भाव और स्वभाव से बनता है और कार्यकर्ता अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहते है. मौके पर उपस्थित बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद चरित्र निर्माण का सबसे अच्छा समय होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel