बेगूसराय. विकासशील इंसान पार्टी के नेतृत्व में शहर के फुटपाथी दुकानदारों द्वारा वेंडिंग जोन बनाने व बेरोजगार हुए फुटपाथी दुकानदारों के लिए राहत शिविर लगाने की मांग को लेकर एसएच- 55 पर थाली कटोरे लेकर सड़क पर बैठकर भिक्षाटन किया गया. उक्त प्रदर्शन के माध्यम से फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण हुई फुटपाथी दुकानदारों की बदहाली की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई का हम लोग विरोध नहीं करते हैं. लेकिन थोड़ा मौसम का भी ख्याल रखना चाहिए था. प्रचंड ठंड के मौसम में गरीब दुकानदार भाइयों की रोजी-रोटी छिन गई है. भूख से बच्चे तड़प रहे हैं. दवा और दूध भी मयस्सर नहीं हो रहा. गरीब दुकानदारों के समक्ष जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है. हम लोग सरकार से युद्ध स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की मांग करते हैं. साथ ही साथ तत्काल राहत के लिए गरीब दुकानदारों के लिए जिनकी रोजी-रोटी अतिक्रमण की कार्रवाई के कारण छीन गई है. उनके लिए राहत शिविर की मांग की. कहा कि राहत शिविर की व्यवस्था के साथ साथ बच्चों के लिए दूध और दवा की भी व्यवस्था हो. समीर सिंह चौहान ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में भेदभाव करना उचित नहीं है. अवध तिरहुत पथ या मेन रोड बाजार भी लंबे समय से अतिक्रमण का शिकार है. उक्त पथ पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

