18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलौना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू

सोमवार की रात सलौना रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक पल देखने को मिला,जब वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

बेगूसराय/बखरी. सोमवार की रात सलौना रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक पल देखने को मिला,जब वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया.वही सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्यों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति जिंदाबाद, बखरी की जनता जिन्दाबाद के नारे से स्टेशन परिसर गूंजने लग गया. लोगों में ऐसा आलम था कि एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया.वंदे भारत ट्रेन के सलौना स्टेशन पर ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.इस ऐतिहासिक मौके पर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के अग्रणी सदस्य दिलीप केशरी, रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा निवर्तमान प्रत्याशी रामशंकर पासवान, जवाहर राय, जयदेव संयाल,अधिवक्ता गौरव कुमार,रामचंद्र सहनी, संजय सलिल, जय शंकर जयसवाल, सिधेश आर्य, संगीता राय, संतोष गुड्डू, पवन सुमन, कौशल क्रांति, अंकित सिंह, पिंटू राम, समीर श्रवण, शिम्पी गांधी, निशांत वर्मा और शहनवाज खान समेत हजारों महिला-पुरुषों की उपस्थिति रही.लोगों ने इसे संघर्ष की जीत बताया और कहा कि यह ठहराव पूरे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. समिति के सदस्यों ने इस उपलब्धि को आम जनता के सहयोग और संघर्ष का नतीजा बताया. इधर स्थानीय पुलिस एवं रेल पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही.इस दौरान स्टेशन मास्टर को लोगों ने माला पहना कर सम्मानित किया. वही लोगों में बंदे भारत ट्रेन के साथ फोटो व वीडियो बनाने में लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel