10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : मतगणना केंद्र पर निश्चित समय पर उपस्थिति रहेंगे सभी कर्मचारी

मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को बीपी प्लस टू स्कूल में मतगणना कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बेगूसराय. मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को बीपी प्लस टू स्कूल में मतगणना कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 838 मतगणना कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया. इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों ने मतगणना दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, संचार प्रणाली एवं नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया तथा सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है. प्रत्येक कर्मी को अपनी भूमिका गंभीरता एवं निष्पक्षता के साथ निभानी चाहिए ताकि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मियों को व्यावहारिक जानकारी देने का उद्देश्य यह है कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब न हो. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मतगणना प्रक्रिया की सटीकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel