नावकोठी. अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु भीम समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की चार पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया.इसमें रजाकपुर, डफरपुर, हसनपुर बागर तथा विष्णुपुर पंचायत हैं. बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि रजाकपुर पंचायत के चक्का सामुदायिक भवन, डफरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इनैया, हसनपुर बागर के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित बागर तथा विष्णुपुर के अदुला देवी घर के सामने मैदान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसके पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी.फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी. बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि कैंप के पूर्व प्राप्त आवेदन 315 ,स्वीकृत 5 कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदन 5 स्वीकृत 5 तथा लंबित 320 हैं. अंचलाधिकारी सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, पंचायती राज अधिकारी निधि प्रिया, पंचायत सचिव राम विनय सिंह, सुनील कुमार सिंह, विकास मित्र मधुमाला कुमारी, चन्दन मोची, अर्जुन रजक, मुकेश कुमार आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता, शिक्षा स्वयं सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है