बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा सोमवार को टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी सोनू सिंह एवं मोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय बेगूसराय के द्वारा जारी प्रेस वार्ता में बताया गया है कि बलिया थाना के पुलिस को सोमवार को जिला असूचना इकाई के द्वारा सूचना मिली की टॉप 10 अपराधियों में शामिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी सोनू सिंह एवं मोनू सिंह बरियारपुर ढाल पर मौजूद है. जिस सूचना पर बलिया पुलिस एवं असूचना इकाई बेगूसराय के द्वारा सशस्त्र बल के साथ बरियारपुर ढाला पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ के बाद उसने अपना नाम बरियारपुर निवासी विनोद सिंह के पुत्र सोनू सिंह एवं मोनू सिंह बताया गया. जिस सूचना पर दोनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. सोनू एवं मोनू सिंह पर स्थानीय थाना में मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. जिसमें सोनु सिंह पर बलिया थाना कांड संख्या 154/12, 253/13, 30/17, 72/18, 107/18, 117/18, 391/21, 21/22, 66/24, 95/25 शामिल हैं. जबकि मोनू सिंह पर बलिया थाना कांड संख्य 154/12, 253/13, 30/17, 107/18, 117/18, 223/20, 66/24, 95/25 शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस के द्वारा मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है