बेगूसराय. सर्वोदय नगर स्थित बेसिक स्कूल में पहली बार मानसून कप सीजन 1 शोर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह दर्शकों के लिए काफी दर्शनीय और दिलचस्प है. बेसिक स्कूल में चल रहे शॉर्ट पीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मटिहानी विधायक और विधानसभा में सचेतक राजकुमार सिंह जी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने ट्रॉफी का अनावरण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्होंने कहा आज बिहार सरकार के अथक प्रयास के बाद खिलाड़ियों को हर एक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. आप मेडल लाइये सरकार आपको नौकरी देगी. इस अवसर पर उनके साथ कई वरिष्ठ क्रिकेटर डॉ अमित गौरव,नीरज कुमार, सचिन कुमार, रितेश उर्फ बउआ सिंह,अजीत भारद्वाज, सोनल, जयंत समेत कई सीनियर व जूनियर क्रिकेटर भी मौजूद थे. पहले दिन दो मैच खेला गया. जिसमें पहले मैच में सोनापुर की टीम ने खगड़िया के ऊपर 8 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में राजा एलेवन विष्णुपुर ने ब्रेविस वारियर के ऊपर 26 रन से जीत दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है