24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दलित समुदाय के लोगों की समस्या सुनकर किया गया समाधान

बिहार सरकार की भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खोदावंदपुर. बिहार सरकार की भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत विशेष शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित दलित समुदाय के सभी परिवारों तक सरकार की चिन्हित 22 योजनाओं को पहुंचाने के लिए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी गयी और व्यक्तिगत समस्याओं का निपटारा किया गया. इस शिविर में बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर जीवन जीने वाले दलित परिवारों को हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है. इसको लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी सुविधाओं से वंचित परिवारों को इस शिविर के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है.

बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महादलित टोले में लगाया गया विशेष विकास शिविर

उन्होंने बताया कि दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ सुनिश्चित कराया जा रहा है. इस मौके पर पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचन्द महतो, पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मनोज कुमार कर्ण, महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी, एएनएम सविता कुमारी, आभा कुमारी, आशा कार्यकर्ता पिंटू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका किरण भारती, वार्ड सदस्य ब्रजेश कुमार, बीएमसी रंजीत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजीव कुमार, किसान सलाहकार रंजीत राम, विकास मित्र रानी कुमारी, सहयोगी विकास मित्र मनीष राम सहित अनेक कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel