गढ़पुरा. गढ़पुरा निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व नारायण सिंह के छोटे पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह ने छठ व्रतियों के बीच शनिवार को साड़ी वितरण किया. उन्होंने बताया कि यह आस्था का महापर्व है. इस खुशी में कोई भी छठ व्रती वंचित नही रहे इसी उद्देश्य से हमलोग पिछले कई वर्ष से निःसहाय छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण करते आ रहे हैं. दूसरी तरफ गढ़पुरा बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर में गायत्री परिवार एवं मारवाड़ी परिवार के द्वारा निःसहाय छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल एवं टाब नींबू का वितरण किया गया. समाजसेवी एवं गायत्री परिवार के सुशील कुमार सिंघानिया ने बताया कि हमलोग जो कुछ जीवन में धन स्वरूप प्राप्त करते हैं उसका कुछ हिस्सा गरीबों में भी बांटना चाहिए जिससे हम सब की खुशी में उनका भी खुशी शामिल हो इसी उद्देश्य से गायत्री परिवार के द्वारा छठ पूजन करने वाली महिलाओं के बीच पूजन सामग्री एवं साड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान ग्रामीण अनिल सिंह, परमानंद सिंह, धर्म नारायण झा, कृष्णकांत सिंह, नंदकिशोर चौधरी, देवव्रत सिंह, राजेश सिंघानिया समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

