32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गढ़पुरा प्रखंड में पीएम आवास की सूची में अबतक 3862 लोगों का जुड़ा नाम

Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में अब तक कुल 3862 परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में जोड़ा चुका है.

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में अब तक कुल 3862 परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में जोड़ा चुका है. बताते चलें कि किसी पंचायत में काफी तीव्र गति से यह प्रक्रिया चल रही है तो किसी पंचायत में काफी मंद गति से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग की वेबसाइट आवास प्लस के अनुसार अब तक गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा पंचायत में सर्वाधिक 720 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जोड़ा जा चुका है, जबकि सबसे कम दुनही पंचायत में मात्र 166 लोगों का नाम आवास योजना की सूची में दर्ज किया गया है.

सबसे अधिक सोनमा में 720, तो सबसे कम दुनही में 166 लाभुकों का जुड़ा है नाम

बताते चले कि प्रखंड के सभी नौ पंचायत में जो नाम जोड़ा गया है उनमें मालीपुर पंचायत में 604, कोरैय में 209, गढ़पुरा में 252, दुनही में 166, रजौड़ में 267, कोरियामा में 442, कुम्हारसों में 701, सोनमा में 720 एवं मौजी हरिसिंह में 501 लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में जोड़ा जा चुका है, बताते चलें कि जिन-जिन पंचायत के जनप्रतिनिधि सजग हैं उन उन पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण कई पंचायत में काफी धीमी गति से यह प्रक्रिया चल रही है. बताते चले कि सरकार के आदेश अनुसार यह प्रक्रिया 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है. ऐसे में अगर जिन पंचायत में तीव्र गति से नाम जोड़ने की प्रक्रिया नहीं चलेगी वहां के वैध लाभुक भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से वंचित रह सकते हैं. अब देखना होगा कि नये प्रखंड विकास अधिकारी विकास कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने में प्रखंड विकास अधिकारी कितनी पारदर्शिता एवं कितने पात्र लोगों का नाम जुड़वा पाते हैं.

कुम्हारसों पंचायत में मुखिया ने की बैठक

प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में अधिक से अधिक लाभुकों का नाम जुड़े इसको लेकर कुम्हारसों पंचायत भवन परिसर में मुखिया सौरभ कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की गयी. बैठक के दौरान कई वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक मौजूद रहे. मुखिया ने बताया कि जिन-जिन वार्डों में पात्र लाभ को का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जोड़ा गया है. सर्वेक्षण के उपरांत उसका नाम प्राथमिकता के आधार पर सूची में जोड़ा जाये. मालूम हो कि मुखिया की सजगता के कारण ही आवास योजना के सूची में नाम जोड़ने में गढ़पुरा प्रखंड में कुम्हारसों का दूसरा स्थान है. कुम्हारसों पंचायत में अबतक 701 परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में जोड़ा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें