बेगूसराय. डॉन बॉस्को एकेडमी चेरिया बरियारपुर , डॉन बॉस्को स्कूल विष्णुपुर एवं डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल हेमरा रोड बेगूसराय में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली बनाया. इसके साथ-साथ वर्ग नर्सरी से प्रथम तक के बच्चों ने दीपों को विभिन्न रंगों से सजाया तथा वर्ग द्वितीय से पंचम तक के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लाइट लैंप बनाया. प्राचार्य नीतू कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने रंगोली का आकलन कर वर्ग दशम को प्रथम, वर्ग अष्टम को द्वितीय एवं वर्ग सप्तम को तृतीय स्थान दिया गया. वहीं डॉन बॉस्को स्कूल विष्णुपुर में वर्ग नवम को प्रथम स्थान , सप्तम को द्वितीय एवं दशम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल हेमरा में वर्ग सप्तम को प्रथम, वर्ग अष्टम को द्वितीय एवं वर्ग पंचम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. रंगोली के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, मिसाइल परीक्षण जल संरक्षण एवं भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों को चित्रित करते हुए संदेश देने का प्रयास किया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अभितोष कुमार मधुकर ने कहा कि बच्चों में विभिन्न तरह की विलक्षण प्रतिभाएं होती हैं और विद्यालय इन बच्चों के अंदर की प्रतिभा को जागृत करने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है. दीपावली दीपों का त्यौहार है अतः पटाखे से होने वाले नुकसान को बताते हुए बच्चों को पटाखे नहीं छोड़ने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

