begusarai news : मंसूरचक. प्रखंड के मंसूरचक वार्ड संख्या- 14 में विगत 22 नवंबर की शाम असम पुलिस के जवान 57 वर्षीय जंगली मल्लिक की पीट-पीट कर हत्या मामले में उनकी दूसरी पत्नी रीता मल्लिक ने मंसूरचक थाने में मामले दर्ज कराते हुए पहली पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र विशाल कुमार, संजय कुमार, पुत्री चांदनी कुमारी एवं सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रंमगामा गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र रौशन सिंह उर्फ राकेश सिंह को नामजद एवं पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनके पति जंगली मल्लिक कुछ आवश्यक काम से असम से गांव आये हुए थे. 22 दिसंबर को सिमरतल्ला चौक से कुछ सामान खरीद कर घर वापस आ रहे थे कि करीब सात बजे घर के निकट गेहूं के खेत के पास सभी लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में उनकी मौत हो गयी. मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय बाजार स्थित एक किराये के मकान से आरोपित पहली पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र संजय कुमार एवं पुत्री चांदनी कुमारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया. बताया जाता है कि पूर्व पत्नी सुमित्रा देवी से संबंध अच्छे नहीं रहने के कारण करीब 15 वर्षों पूर्व जंगली मल्लिक और उसका संबंध समाप्त हो गया था. 15 वर्ष बाद जंगली मल्लिक ने रीता से दूसरी शादी दुर्गापुर में कर ली और दांपत्य जीवन नौकरी पर ही बीताने लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

