13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार नकद समेत लाखों के जेवर की चोरी, चौकीदार को बांधकर पीटा

थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जनवरी से लेकर सितम्बर तक अज्ञात चोरों द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक घरों से लेकर दुकानों में चोरी कर फरार हो गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जनवरी से लेकर सितम्बर तक अज्ञात चोरों द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक घरों से लेकर दुकानों में चोरी कर फरार हो गया. पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी चौक के समीप गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लक्ष्मी ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये का जेवर समेत नगद लेकर फरार हो गया. वही चोरों ने रात्रि के दौरान सुरक्षा को लेकर घूम रहे चौकीदार को बांधकर पिटाई कर दी. ज्वेलरी की दुकान में चोरी व चौकीदार के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बछवाड़ा थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. काफी समय तक दुकान के द्वारा दुकान के आसपास जांच की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने घटना स्थल की जांच करते हुए अपने पदाधिकारी से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. घटना को लेकर तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार निवासी स्व राम नारायण साह का पुत्र शंभू साह ने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी चौक पर लक्ष्मी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. प्रतिदिन की तरह गुरूवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर तेघड़ा चले गये. रात्रि के करीब दो बजे मकान मालिक ने मोबाइल के माध्यम से उन्हें सूचना दिया कि दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना पर जब ज्वेलरी की दुकान पहुंचा तो पाया कि दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान के अंदर रखे लोहे का लॉकर भी टूटा हुआ था. दुकान में रखा चांदी का डेढ़ किलो जेवर व दस ग्राम सोने का जेवर समेत पन्द्रह हजार रुपया नगद चोरी कर ली गयी. पीड़ित ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की है. एसपी मनीष ने बताया कि बीती रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी के दौरान चौकीदार के साथ मारपीट की गयी है. इन सभी घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है, साथ ही अन्य तकनीकी अनुसंधान से भी जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कब-कब हुई चोरी की घटनाएं

23 जनवरी को रानी 3 पंचायत के रानी चौक स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रूपये का मोबाइल ,डेढ़ लाख रूपये का कैमरा समेत अन्य समान चोरी कर लिया25 जनवरी को रानी 3 पंचायत के चामूबन गांव में भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा बछवाड़ा के एफओ ज्ञान रंजन कुमार के बाइक की डिक्की तोड़कर 15 हजार रूपये की चोरी

25 जनवरी को ही रानी तीन पंचायत के चामूबन गांव निवासी भदैय साह की पत्नी सुनैना देवी के बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार का जेवर,डेढ़ लाख का वर्तन समेत नगद लेकर चोर फरार हो गया.22 फरवरी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर का ताला तोड़कर विद्यालय के कमरे में रखा इन्वर्टर की बैट्री,लैपटॉप,साउंड सिस्टम,दस सिलींग फैन समेत अन्य कागजात लेकर फरार हो गया.

9 जून को गोधना पंचायत के वार्ड 9 निवासी विनोद सहनी की पत्नी बबीता देवी के बंद कमरे का ताला तोड़कर घर में रखा सोना चांदी के जेवर,कपड़े,बर्तन,एलइडी टीवी समेत अन्य समान लेकर फरार हो गया.17 जून को रानी एक पंचायत के बैंक बाजार निवासी मंजय कुमार,संजय कुमार व कृष्णा कुमार के बंद कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर,बर्तन,कपड़ा समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का समान चोरी कर फरार हो गया.

12 जुलाई को रानी एक पंचायत के नारे पुर पश्चिम गांव निवासी स्व रामचन्द्र राय के पुत्र ज्ञान प्रकाश राय के खिड़की तोड़कर घर में रखा सोने व चांदी के जेवर,कपड़ा समेत दस हजार नगद लेकर फरार हो गया.12 जुलाई को ही रानी दो पंचायत के मोहनिया ढ़ाला निवासी विनोद साह के बंद घर का ताला तोड़कर जेवर,बर्तन समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया.

20 जुलाई को अरवा पंचायत निवासी मो. मिर्ज़ा ग़ालिब व मो नौशाद के बंद घरों में का ताला तोड़कर घर में रखा समान लेकर फरार हो गया, उक्त घर में जीविका कार्यालय चलता है.27 जुलाई को रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी सुभाष शर्मा के बंद घरों में ताला तोड़कर सोने व चांदी का जेवर,कपड़ा समेत करीब एक लाख रूपये का समान चोरी कर फरार हो गया.

6 सितंबर को बछवाड़ा बाजार के थाना रोड स्थित किशन वस्त्रालय में सेंधमारी कर साड़ी,बच्चों के कपड़े व नगद समेत करीब डेढ़ लाख का समान लेकर फरार हो गया.7 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय चिरंजीवीपुर गांधीटोल बंद विद्यालय का ताला तोड़कर कमरे में रखा लाउडस्पीकर,एलटीएम का समान समेत विद्यालय के जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel