25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में सात दिवसीय भाषा समर कैंप का आयोजन

तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत शोकहरा में सात दिवसीय विद्यालय स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया गया है.

बरौनी. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत शोकहरा में सात दिवसीय विद्यालय स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि सात दिवसीय कैंप में प्रतिदिन चार घंटा बच्चों को भाषा ज्ञान का कौशल सिखाया जाएगा. बच्चों को प्रत्येक दिन अगल अलग गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी. बच्चों को कला, स्थानीय व्यंजन की जानकारी, अपनी विविध संस्कृति से लेकर ऐतिहासिक स्मारकों, प्रख्यात व्यक्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, कलाकारों आदि से जुड़े स्थानीय नायकों की जानकारी दी जायेगी. बहुभाषावाद की समग्र समझ के साथ ही एक से अधिक भाषा सीखने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चों को शब्दावली ज्ञान, आत्म परिचय, वास्तविक जीवन की बातचीत प्रथाओं, संस्कृति की सराहना, सुदृढीकरण और आत्मविश्वास निर्माण की समुचित जानकारी दी जाएगी. समर कैंप में हर दिन अलग अलग विषयों का विषयवार जानकारी बच्चों से साझा किया जायेगा. इस दौरान बच्चों को हस्ताक्षर, वर्णमाला, संख्याएं और शहर भ्रमण के साथ संवाद अभ्यास भी कराया जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे काफी उत्साहित देखे गये. कैंप में लगभग सौ से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. मौके पर सरस्वती देवी, सुनयना देवी, कोरोलिना रूण्डा, मिन्टु कुमारी, जया भारती, राजीव कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा, मोस्मी अख्तर एवं अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel