डंडारी. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर डंडारी प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी सहित सिसौनी, राजोपुर, कटरमाला, मेंहा, मोहनपुर, तेतरी, विशनपुर, हरदिया, मुसबारा पुल, जिवबैय नदी, डमूर, कमला सोती सहित विभिन्न तालाबों के छठ घाटों का डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत की. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जांच के बाद प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित घाटों पर ही छठ पर्व मनाएं. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही असुरक्षित एवं गहरे जल वाले स्थानों पर छठ करने से परहेज करने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रोशनी एवं सुरक्षा प्रबंध को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से पर्व को शांति एवं श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की. मौके पर ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

