बलिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से बलिया पुलिस किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. साथ ही मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. जबकि 107 सहित सीसीए 3, 129 बीएनएसएल की कार्रवाई के साथ लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माने की राशि भी वसूली जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को शख्ती से पालन कराया जा रहा है. क्षेत्र के सभी बूथों पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. लगातार विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. ताकि मतदाता बिना किसी भय के निष्पक्ष होकर मतदान कर सके. फ्लैग मार्च के दौरान बल के द्वारा ग्रामीणों से शांति एवं सद्भाव बनाये रखने की भी अपील की जा रही है. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि चुनावी माहौल में अफवाह फैलाने वाले या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त पाये जाने वाले पर कडी़ कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को बल के द्वारा पोखरिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्दे नजर 129 बीएनएसएल की कार्रवाई के तहत 23 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. जबकि 753 व्यक्ति पर 107 लगाया गया है. कुल 13 लोगों पर सीसीए 3 के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव बरीय अधिकारी को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

