तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर शाम लगभग छह बजे एनएच 28 मुसहरी ढ़ाला के पास ऑटो और स्कार्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर में ऑटो पर सवार लगभग छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायल लोगों को इलाज के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तेघड़ा अनुमंडल के चिकित्सक के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. ऑटो पर सवार मुंगेर जिला के सुंदरपुर गांव पोस्ट बाहाचौकी निवासी अंशुमन सुमन ने बताया सभी मुंगेर से दरभंगा जा रहे थे और जीरोमाइल में ऑटो पर सवार हुए थे. तेघड़ा मुसहरी के पास एनएच 28 के पास सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण ऑटो पलट कर गड्ढे में गिर गया. ऑटो पर लगभग पांच से छह लोग सवार थे. वहीं ऑटो पर सवार बछवाड़ा सुरोटोल निवासी रामजीवन महतो की पत्नी नीलम देवी ने कहा हम अपनी बेटी को पासोपुर पहुंचाकर वापस घर आने के क्रम में बगराहाडीह चौक पर ऑटो में चढ़े थे. वहीं ऑटो पर सवार बछवाड़ा थानाक्षेत्र के चिरंजीवीपुर निवासी स्व रामचंद्र महतो के पुत्र लालटुन महतो ने कहा जीरो माइल के समीप ऑटो पर चढ़कर घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुआ. सड़क दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया रविवार की संध्या छह बजे जीरोमाइल की तरफ से आ रही ऑटो जिस पर पांच से छह लोग सवार थे और बछवाड़ा की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी जिस पर सिर्फ चालक था ने अनियंत्रित होकर ऑटो में ठोकर मार दी. इसके बाद दोनों गाड़ी पलट कर गड्ढा में चला गया. टेंपो पर सवार ड्राइवर सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी प्राथमिक उपचार के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. वहीं स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया गया. तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

