13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्ल मैदान में सत्संग महोत्सव का आयोजन

हर्ल उपनगरी परिसर स्थित मैदान में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय सत्संग महोत्सव में सत्संग एवं प्रवचन करते हुए स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिलती है.

बीहट. हर्ल उपनगरी परिसर स्थित मैदान में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय सत्संग महोत्सव में सत्संग एवं प्रवचन करते हुए स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिलती है.गंगा जल का आचमन, स्नान करने से मुक्ति मिलती है. त्रिवेणी का संगम सत्संग हैं.गंगा भक्ति,ज्ञान,वैराग्य और मोक्ष देती है.गंगा की कृपा के बिना गंगा किनारे जन्म संभव नहीं है.अखण्ड ब्रह्मांड व पूरे भारत देश में बिहार में सबसे अधिक धर्म के प्रति रुचि है तभी तो बिहार ज्ञान,भक्ति, वैराग्य,उपासना और उद्योग में आगे रहा है.उन्होंने कहा कि बिना सत्संग के विवेक,ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकता है.जीवन में फुर्सत निकालकर सियाराम से प्रेम कर लो.सनातन धर्म को छोड़कर कहीं नहीं जाइएगा, जो सनातन धर्म का नहीं हुआ वो मेरे किसी काम का नहीं.अपने धर्म का त्याग कदापि ना करें.दूसरे धर्म में जाओगे तो डर लगेगा.हर व्यक्ति हर पूर्णमासी पर माता पिता के नाम पर वृक्ष लगाए.दस वर्षों में बेगूसराय रोग मुक्त हो जाएगा.मानव तन दुबारा नहीं मिलता है इसीलिए सही सदुपयोग करें.इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel