बखरी. रविवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने सलौना रेलवे स्टेशन का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया.बताया गया कि वह सैलून से सहरसा की ओर जा रहे थे,इसी क्रम में सलौना रेलवे स्टेशन पर रुके.मालूम हो कि सोमवार को फारबिसगंज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया जाएगा.यह ट्रेन शाम 7:38 बजे सलौना से प्रस्थान करेगी.जहां ठहराव को लेकर रेलवे ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं.इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल के डीएन-3 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमा रेल महाप्रबंधक परिचालन मालीघाट गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उदघाटन स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02631 फारबिसगंज दानापुर स्पेशल के रूप में 15 सितंबर को 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 23:40 बजे दानापुर पहुंचेगी.वही यह गाड़ी शाम के 19:13 पर खगड़िया और 19:36 पर सलौना आएगी.इसके बाद उक्त ट्रेन हसनपुर रोड,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते दानापुर तक जाएगी. तत्पश्चात गाड़ी का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा.इधर भवन निर्माण सहित अन्य तैयारी पूर्ण नहीं होने की वजह से अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित सलौना स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन 15 को नहीं हो पाएगा. क्योंकि मुख्य द्वार,एफओबी,लिफ्ट सहित कई जरूरी कार्य अभी अधूरे हैं.हालांकि निर्माण,रंगरोगन आदि कार्य युद्धस्तर पर जारी है.इस बाबत रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उदघाटन अगले 10-12 दिनों बाद ही संभावित है.तबतक शेष कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

