बेगूसराय. सीबीएसइ बोर्ड द्वारा प्रकाशित परीक्षा के परिणामों की जानकारी प्राप्त होने पर संत पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर बेगूसराय के प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई. परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. दसवीं की परीक्षा में शिवांगी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही. वही हर्ष कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. नमन 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर तीसरे तथा रौनक गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. 90 से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले में विद्यार्थियों की संख्या 11 एवं 80 से 89 प्रतिशत तक प्राप्त करने वालों में 25 विद्यार्थी रहे. अन्य विद्यार्थियों ने भी काफी अच्छे अंक प्राप्त किए. बारहवीं की विज्ञान की परीक्षा में अनुज्ञा प्रकाश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा दिव्या शर्मा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त का दूसरा स्थान पाया. वैष्णवी एवं शिवम शांडिल्या ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वाणिज्य में गोविंद राज ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बारहवीं में 80 से 100 प्रतिशत अंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 13 तथा 70 से 79 प्रतिशत अंक तक प्राप्त करने वालों में विद्यार्थी की संख्या 17 रही. अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्णता हासिल की. इस अवसर पर सचिव अमिताभ ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्य ने शिक्षको एवं विद्यार्थियों के कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की. परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय में उत्सवी माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है