बरौनी. पूर्व- मध्य रेल सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन सहित विभिन्न प्रमुख स्टेशन बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, नवगछिया रेलखंड और स्टेशन मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव के तहत सुबह 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में मंडल के समस्त टिकट जांच स्क्वॉड, स्टैटिक एवं स्लीपर टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे. चेकिंग विशेष रूप से निम्न खंडों में की गई. इन खंडों में आने-जाने वाली सभी ट्रेनों, जिनमें प्रीमियम, मेल, एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनें शामिल थी को लक्ष्य बनाकर गहन टिकट जांच किया गया. इस दौरान बिना टिकट तथा अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए कुल 4048 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 26 लाख 20 हजार 767 की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई.
बरौनी जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित भी किया गया, जिससे न केवल रेलवे की आय में वृद्धि हो, बल्कि भविष्य में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना भी न करना पड़े. सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे सदैव वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें और रेल सेवा में सहयोग प्रदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है