बेगूसराय. ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफ़ास्ट ट्रेन में यात्री का खोया हुआ सामान को आरपीएफ ने बरामद कर सुरक्षित लौटा दिया है. सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त सूचना के अनुपालन में गाडी सं0 12553 के कोच एम–1, बर्थ– 58 पर यात्रा कर रहे यात्री का लेडिस हैंड बैग छूट गया था. ऑन ड्यूटी आरक्षी अभय कुमार के द्वारा यात्री से बात करते हुए उचित पहचान कर उक्त बैग को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल थाना बेगूसराय में रखा गया एवं कंट्रोल को सूचित करते हुए यात्री को भी सूचित किया गया. आवश्यक जांच व सत्यापन के बाद उक्त महिला यात्री के भाई को बैग सुपूर्द किया गया. बैग में महिला का पुराना कीमती कपड़ा और दवा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है