बरौनी. गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा गुमटी के पास मंगलवार की देर रात लगभग 08 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के द्वारा एक चिकित्सक के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में पीड़ित चिकित्सक डाॅ विजय कुमार ने गढ़हरा थाना में दिये आवेदन के माध्यम से बताया कि मंगलवार की देर रात अपने फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र रोड बरौनी नीजी क्लिनिक से बेगूसराय इटावा के लिए चार चक्का वाहन जेएच 01 बीक्यू 2476 से अपने चालक के साथ निकले तभी राजवाड़ा गुमती के पास मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनके गाड़ी में इशारा किया लेकिन वे उस युवक पर ध्यान नहीं देते हुए गुमती क्रास कर आगे बढ़े तभी दुबारा मोटरसाइकिल सवार ने इशारा किया.
लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल
राजवाड़ा गुमती से बेगूसराय जाने के क्रम में गुमती के पास ही उन्होंने गाड़ी साइड कर रोका तो युवक ने कहा आपकी गाड़ी का मोबिल गिर रहा है. जैसे ही चालक और वे खूद नीचे उतरे तो गाड़ी के बोनट पर मोबिल लगा देखा और गाड़ी के नीचे चालक मोबिल देखने लगा. इस दौरान वे अपनी गाड़ी में बैठने आ गये. जैसे ही चिकित्सक गाड़ी में बैठे उनके आंख में जलन महसूस होने लगी. और वह फिर वे अपनी गाड़ी से नीचे उतर गये. थोड़ी देर बाद जब वह और चालक गाड़ी में बैठे तो उनका हैन्ड बैग गायब था. आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनके बैग में 15 हजार पांच सौ नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बुक फोटो काॅपी, आइएमए लाइफ मेंबर कार्ड था. पीड़ित चिकित्सक ने आवेदन देकर कार्यवाई का मांग किया है. वहीं गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है