वीरपुर. थाना क्षेत्र के फुलकारी चौक के समीप एक विवादित जमीन पर लगभग डेढ सौ मीटर लंबी सड़क बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि संवेदक और ग्रामीण जबरन रोड बनाने की कोशिश कर रहे थे. अपनी निजी जमीन बताते हुए फुलकारी निवासी विश्वनाथ पोद्दार ने सड़क बनाने से रोक दिया. सड़क बनाने पर रोक लगाये जाने से ग्रामीण सड़क बनाने के समर्थन में रोड पर उतर आये व जबरन सड़क बनाने की कोशिश करने लगे, तो लोगों पर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इससे सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो वीरपुर और बरौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला एवं लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर सड़क बनवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पर भी ईंट-पत्थर फेंके जाने की खबर है. विश्वनाथ पोद्दार का पूरा परिवार घर का ग्रिल बंद कर अंदर से विरोध जता रहे थे. उनका कहना था कि जिस स्थल पर सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वह उनकी निजी जमीन है. इसलिए बगैर उनकी सहमति यहां रोड बनाना गैरकानूनी है. उनका आरोप था कि कुछ ग्रामीण और कुछ जनप्रतिनिधि पुलिस की मदद लेकर जबरन रोड बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनके साथ अन्याय है. देर शाम तक घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

