20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : लोहियानगर में नाले पर बनी सड़क से बढ़ी परेशानी

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28, लोहियानगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने लोगों की सुविधा के बजाय परेशानी बढ़ा दी है.

Begusarai News : बेगूसराय. मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28, लोहियानगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने लोगों की सुविधा के बजाय परेशानी बढ़ा दी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्य नगर विधायक कुंदन कुमार की अनुशंसा पर बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहियानगर के राजेंद्र पाठक पथ पर निर्माण के दौरान दिवंगत पहलवान जी के घर से लेकर दिवंगत अधिवक्ता चंद्रशेखर बाबू के घर तक जर्जर नाले के ऊपर ही पीसीसी सड़क ढाल दी गयी है. सड़क निर्माण के बाद मुहल्ले के लिए जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं बची है, जिससे भविष्य में जलजमाव की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है. मुहल्लावासियों का कहना है कि घर-आंगन और वर्षा का पानी इसी नाले से निकलता था. अब सड़क के नीचे नाला दब जाने से पूरे इलाके में पानी भरने की आशंका बनी हुई है. लोगों ने सवाल उठाया है कि जब भी किसी सड़क का निर्माण या प्राक्कलन तैयार किया जाता है, तो नाले को यथावत रखा जाना जरूरी होता है. लेकिन इस योजना में नाले की अनदेखी कर सीधे उसके ऊपर सड़क डाल देना जनहित के विपरीत है. लोगों ने निर्माण कार्य में लेवलिंग की अनियमितता का भी आरोप लगाया है. रामाधार झा के घर के सामने सड़क का स्तर नीचे छोड़ दिया गया था, जिससे वहां जलजमाव की स्थिति बन गयी. बाद में गृहस्वामी ने अपने स्तर से मजदूर लगाकर सड़क की लेवलिंग ठीक करायी. पूर्व पार्षद जितेन्द्र राय ने इसे अंधेर नगरी चौपट राजा की मिसाल बताते हुए कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण में तकनीकी मानकों और गुणवत्ता की घोर अनदेखी की गयी है. उन्होंने कहा कि बिना पदाधिकारियों की निगरानी में निर्माण कार्य हो रहा है, जिससे नाले के ऊपर सड़क ढाल दी गयी है और कई मकानों का जलनिकासी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि योजना का प्रस्ताव तैयार करने से लेकर तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति देने तक संबंधित अधिकारियों ने जनहित को दरकिनार किया है. पूर्व पार्षद ने जिलाधिकारी से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. नाला यथावत रहना चाहिए था. स्थल निरीक्षण के बाद जो भी आवश्यक कदम होगा, वह उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel