18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बछवाड़ा जंक्शन की समस्याओं को लेकर राजद का धरना कल

रेलवे जंक्शन परिसर में यात्रियों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर 14 सितम्बर को युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

बछवाड़ा. रेलवे जंक्शन परिसर में यात्रियों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर 14 सितम्बर को युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायगा. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओ ने स्टेशन अधीक्षक बछवाड़ा समेत पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक को आवेदन देकर धरना प्रदर्शन देने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन माध्यम से बताया है कि बछवाड़ा जंक्शन रहते हुए यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. जिस कारण बछवाड़ा समेत मंसूरचक के लोगों को यात्रा के दौरान बरौनी या फिर समस्तीपुर से ट्रेन पकड़ना पड़ता है. जिस कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पूर्व-मध्य रेल महाप्रबंधक से यात्रियों की सुविधा को लेकर मांग करते हुए कहा कि गंगा सागर एक्सप्रेस,अवध आसाम एक्सप्रेस,बलिया सियालदह एक्सप्रेस,सुपौल दानापुर व गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन का ठहराव बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर करने, बछवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए विश्रामालय, स्टेशन के बाहरी भाग में लाइट की सुविधा,महिला व पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था करने. बछवाड़ा के उत्तरी गुमटी 22 बी एवं दक्षिणी गुमटी संख्या 21 पर निचली गामी मार्ग का निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel