बछवाड़ा. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बछवाड़ा आगमन को लेकर मंगलवार को अरवा पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को लेकर बछवाड़ा, मंसूरचक व भगवानपुर के राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव व अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने किया.उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव आगामी 26 सितंबर को रानी एक पंचायत के अयोध्याटोल ठाकुरवाड़ी मैदान में आम लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही दिवंगत विधायक उत्तम कुमार यादव के प्रतिमा का अनावरण करेंगे.बैठक में उपस्थित विधान परिषद सदस्य डॉ उर्मिला ठाकुर, जिला अध्यक्ष मोहित यादव,जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास ने संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की आने को लेकर सभी तैयारी की जा रही है.मौके पर भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा,मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक , वरिष्ठ राजद नेता रविनंदन सिंह,जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, उपेंद्र यादव,श्याम प्रसाद दास,युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता ,युवा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राय,भगवानपुर युवा राजद नेता दिलीप यादव,सुजीत कुमार,अभिषेक यादव,मंटून कुमार,पूर्व जिला प्रवक्ता विकास पासवान,जिला सचिव अरुण यादव,अर्जुन यादव,भोला दास,राजद नेता मनोज यादव,रामउदित यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

