गढ़पुरा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य भर की सड़कों से राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटा दिये गये हैं. इसी कड़ी में गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बीडीओ विकास कुमार के नेतृत्व में सभी पोस्टर-बैनर हटाये गये. इस दौरान बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में बीपीआरओ समीक्षा झा ने विभिन्न पोस्टर-बैनरों को हटवा दिया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव के दौरान तैनात होने वाले निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही वे अपनी कार्रवाई शुरू कर देंगे. राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है. बताया गया कि बिना अनुमति किसी सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर लगाये जाने पर संबंधित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

