10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बने राजेश राज

जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिल्ली में दूरदर्शन न्यूज के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट राजेश राज को भारत सरकार के पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है.

बेगूसराय. जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिल्ली में दूरदर्शन न्यूज के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट राजेश राज को भारत सरकार के पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री ललन सिंह होंगे. पत्रकार और साहित्यकार कोटे में राजेश राज के साथ प्रसिद्ध साहित्यकार हरिओम शर्मा, राजेंद्र मिलन और श्रुति सिन्हा को भी सदस्य बनाया गया है. सरकारी सदस्यों में तीनों मंत्रालयों के सचिव, अपर सचिव, वित्तीय सलाहकार, पशुपालन आयुक्त और संयुक्त सचिव शामिल हैं. समिति का कार्य सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग और संबंधित मंत्रालयों में हिंदी नीति के कार्यान्वयन पर सलाह देना है. इस मनोनयन पर राजेश राज ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल का धन्यवाद अदा किया है. उन्होंने इस सफलता को अपने दिवंगत बाबा और पिताजी को समर्पित किया है. राजेश राज ने कहा कि यह सफलता बेगूसराय और पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भी पहले इसी तरह भारत सरकार में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया था. ज्ञात हो कि राजेश राज बेगूसराय जिले के मंझौल के निवासी हैं और उनके दादाजी दिवंगत समाजवादी डॉ मेघन गोप न केवल बेगूसराय बल्कि उत्तर बिहार के प्रमुख समाजवादी नेता रहे हैं. यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत बल्कि क्षेत्रीय पहचान और गर्व का प्रतीक मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel