16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य व अहिंसा के बल पर राजेंद्र बाबू ने देश की आजादी में दिया योगदान : डिप्टी मेयर

देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.

बेगूसराय. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. हरहर महादेव चौक स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन निवेदित किया. इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद मेधावी छात्र के रूप में देश के लिए मिसाल हैं. आज की युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणास्रोत हैं. नगर निगम के उप मेयर अनिता राय कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद 1920 से 1922 तक असहयोग आंदोलन में बाढ़-चल का हिस्सा लिया. सही मायने में गांधी जी के उत्तराधिकारी भी थे. सत्य और अहिंसा के बल पर उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया. ऐसे महान देशभक्त को मेरा शत-शत नमन करती हूं. इस अवसर पर चितरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार के वैसे सपूत थे, जिन्होंने देश नहीं विदेश में नाम कमाया. आचार्य विश्व भूषण गुप्ता कवि ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद हमारे देश के धरोहर थे. मैं उनको शत-शत नमन करता हूं. इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन में अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के अनोखे योद्धा थे. उन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया और राजेंद्र बाबू सच्चा, दया, क्षमा, सही सुनता वह करुणा के साधन थे. मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में राजेंद्र महतो, अलख निरंजन चौधरी, पुष्कर प्रसाद सिंह, आचार्य सीताराम शास्त्री, जुल्फिकार अली, पवन कुमार शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति, उमेश राय, सुशील कुमार, रविशंकर आदि शामिल हैं. संचालन प्राचार्य चंद्रशेखर चौरसिया ने किया.

जयंती पर याद किये देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद

डंडारी. देशरत्न एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके राष्ट्र निर्माण में दिये गये अद्वितीय योगदान को याद किया. कांग्रेस नेता राकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, प्रेम कुमार मिश्र आदि ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, त्याग, तपस्या और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. उनके विचार आज भी हम सभी को मार्गदर्शन करते हैं. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं ने भी उनके आदर्शों को अनुसरण करने का संकल्प लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉ. प्रसाद का जीवन देशसेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरक उदाहरण है. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके बताये गये रास्ते पर चलने की बात कही.

बखरी में मनायी गयी पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

बखरी (नगर). बुधवार को प्रातः 9:00 बजे सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी की प्रार्थना सभा में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव एवं स्कूल प्राचार्य ओम प्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा की छात्र-छात्राओं को डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से कर्म, अनुशासन एवं सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए, जिससे कि वे भी अपने जीवन कुछ बड़ा कर सके. इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य ओमप्रकाश चौधरी, संस्कृत शिक्षक रामनंदन अज्ञानी, विज्ञान शिक्षक मनीष झा एवं गणित शिक्षक अशरफ अली फातमी ने भी अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया.

ईमानदारी और सादगी के प्रतीक थे राजेंद्र प्रसाद : रामविलास

बेगूसराय. कांग्रेस भवन बेगूसराय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर स्थानीय नेताओं ने माल्यार्पण किया. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. सीनियर उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू इमानदारी सादगी के प्रतीक थे. उच्च आदर्शों के साथ देश निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके पास कोई निजी मकान नहीं था और उन्होंने शेष जीवन पटना के सदाकत आश्रम में बिताया. माल्यार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुबोध कुमार, रणजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रामानुज कुंवर, मो मतीन, ब्रजेश कुमार प्रिंस, वैद्यनाथ महतो, राजेंद्र पासवान, नंदकिशोर शर्मा उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की निष्ठा इमानदारी और समर्पण को याद किया और कहा कि उनके मूल्यों को उतारना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

चित्रांश मंच ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय. देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनायी गयी. शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इसी क्रम में चित्रांश मंच द्वारा बड़ी पोखर स्थित चित्रगुप्त सामुदायिक भवन में एक भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिलेभर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू के सरल, सादगीपूर्ण और प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर नगर की उपमेयर अनीता राय, वार्ड पार्षद उमेश राय, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, अधिवक्ता राजेश सिन्हा ने संबोधित किया. कार्यक्रम में चित्रांश मंच के संजीव कुमार द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों को राजेंद्र बाबू का तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन चित्रांश मंच के अध्यक्ष संजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर चित्रांश मंच के जितेंद्र कुमार, अमन वर्मा, श्रुति वर्मा, राजीव कुमार मुन्ना, संदीप सिन्हा, कविता कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, गौरव दीक्षित सहित कई लोग उपस्थित रहे.

वीरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने किया याद

वीरपुर. बुधवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीहपर, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी, जगदर, गेनहरपुर और पर्रा पंचायत के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. प्राथमिक विद्यालय नौला मुसहरी में कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम कविता कुमारी ने की. इस दौरान शिक्षक अंसारूउल हक, विशाल कुमार, हेमा कंचन, जिनत प्रवीण तथा बच्चों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें याद की. इस दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. साथ ही, उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं एकलव्य शिक्षण संस्थान, नौलागढ़ में भी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम चंदन कुमार ने की. मौके पर बच्चों के बीच भाषण, गीत, सामान्य ज्ञान क्विज, चित्रांकन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में शिक्षक अजीत कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel