13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी मुख्य बाजार में रेलवे करेगा 101 करोड़ से आरओबी का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र में रेलवे गुमटियों पर लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी.

बखरी. समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र में रेलवे गुमटियों पर लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी. इस कड़ी में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बखरी के सलौना स्टेशन समीप क्रॉसिंग 6 बी पर रोड ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया था. जिसे रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.मालूम हो कि रेल रोड ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु प्रभात खबर बखरी की टीम ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था.वही मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने इस ओर पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया था.जानकारी देते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के तीन रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर रोड ओवरब्रिज पुल बनाया जाएगा.जिसमें विभाग से स्वीकृति प्रदान किया गया है.ये सभी रोड ओवरब्रिज बखरी के सलौना स्टेशन समीप किलोमीटर 24/5–6 स्थित क्रॉसिंग 6 बी पर करीब 101.81 करोड़ की लागत से रेलवे गुमटी पर बनाए जाएंगे.उन्होंने बताया कि इसके अलावा रुसेरा घाट स्टेशन के समीप क्रॉसिंग संख्या 17 के समीप 103.42 तथा पूर्णिया कोर्ट व पूर्णिया रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 3 पर 109.75 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण कराया जाएगा.मालूम हो कि बखरी मुख्य बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर प्रत्येक दिन जाम की स्थिति बनी हुई रहती है.जिसके फलस्वरूप मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा सहित आमजनों ने पत्राचार कर रेलवे के अधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराया था.रोड ओवरब्रिज बनने की प्रस्ताव पास होते ही लोगों में खुशी देखी गई है.इधर मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने स्थानीय रेल अधिकारी, डीआरएम, हाजीपुर जोन के जीएम, रेलमंत्री को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel