11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अधिकारियों ने किया राजेंद्र पुल स्टेशन का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार,ईस्ट-सेंट्रल जोन के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, दानापुर डीआरएम विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से रविवार को दानापुर डिवीजन के राजेन्द्र पुल स्टेशन का निरीक्षण किया.

बीहट. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार,ईस्ट-सेंट्रल जोन के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, दानापुर डीआरएम विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से रविवार को दानापुर डिवीजन के राजेन्द्र पुल स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के निमित्त ये निरीक्षण चल रहा है.बताया गया कि रेलवे द्वारा जारी परियोजनाओं का निरीक्षण को लेकर राजेन्द्र पुल सहित कई अन्य स्टेशनों का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री पूर्णिया दौरे के क्रम में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिसे लेकर उसके पूर्व यह दौरा किया जा रहा है, कहां क्या कमी रह गई है उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर आ रहे हैं.जहां वे कई नई रेल सुविधाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.इसको लेकर भी रेलवे बोर्ड अध्यक्ष समेत अन्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण को जोड़कर देखा जा रहा है.निरीक्षण के क्रम में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे रेलवे पुल का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel