33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सात को कन्हैया की पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा बेगूसराय में सात अप्रैल को आयोजित है. जिले के कांग्रेसियों के लिए सुखद बात यह है कि इस पदयात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी भाग लेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. कांग्रेस के पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा बेगूसराय में सात अप्रैल को आयोजित है. जिले के कांग्रेसियों के लिए सुखद बात यह है कि इस पदयात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी भाग लेंगे. कन्हैया के पदयात्रा कार्यक्रम में राहुल गांधी के आगमन की खबर मिलते ही जिले के कांग्रेसियों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि इस पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने की पूरी संभावना है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कन्हैया के पदयात्रा कार्यक्रम और राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस भवन में हलचल बढ़ गयी है. कांग्रेस सूत्राें के अनुसार राहुल गांधी के आगमन को लेकर हेलीकॉप्टर का परमिशन भी मिल गया है. वहीं दूसरी ओर पांच अप्रैल को जिला कांग्रेस भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक होगी जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि कन्हैया के पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकांश लोग पांच अप्रैल की शाम में ही पहुंच जायेंगे. छह अप्रैल को रामनवमी को लेकर बेगूसराय में ही विश्राम कार्यक्रम रखा गया है. सात की सुबह यात्रा की शुरूआत बेगूसराय आइटीआइ मैदान से होगी.

आगामी सात अप्रैल को कांग्रेस के सबसे बड़े और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जेएनयू कैंपस से चर्चित बेगूसराय के ही बीहट गांव निवासी कन्हैया कुमार की पदयात्रा का उत्साह बढ़ाने आ रहे हैं. कन्हैया ने वर्ष 2019 में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव सीपीआइ के टिकट पर लड़ा था. लेकिन उन्हें भाजपा के कद्दावर गिरिराज सिंह से पराजित होना पड़ा. बाद में वे सीपीआइ को छोड़कर कांग्रेस के राहुल ब्रिगेड में शामिल हो गये और वर्ष 2024 का चुनाव उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली के एक संसदीय क्षेत्र से लड़ा और उन्हें पराजित होना पड़ा.

पिछले महीने से चल रही है बिहार में नौकरी दो पलायन रोको यात्रा : पिछले महीने से उन्होंने बिहार में नौकरी दो पलायन रोको यात्रा शुरू की और बिहार के दर्जनाधिक जिलों सहित वे युवाओं और कांग्रेसियों की टीम के साथ गुजर चुके हैं. अब सात अप्रैल को उनकी इस यात्रा के क्रम में कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेता राहुल गांधी उनके ही आमंत्रण पर उनके ही गृह जिले में पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसकी चर्चा भी बिहार और देश स्तर पर हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel