बेगूसराय. सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को राज्यकर्मी शिक्षक का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेगूसराय जिले के शिक्षकों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था. जब उन्हें राज्यकर्मी शिक्षक का दर्जा एवं राज्यकर्मी के रूप में नियुक्ति पत्र मिला. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता दी गई और उन्हें गर्व महसूस हुआ. इस अवसर पर समूचे बेगूसराय जिले में 2319 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. 420 से अधिक शिक्षकों को बेगूसराय के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में नियुक्ति पत्र दिया गया. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, बेगूसराय जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, डीपीओ शिक्षा (स्थापना) खुशबू, डीपीओ रविंद्र कुमार, और डीपीओ शिक्षा (एमडीएम) चंदन कुमार के साथ-साथ जिला शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों, बेगूसराय के गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों की उपस्थिति में यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस सम्मान को पाकर शिक्षकों में विशेष खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला था. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट की विज्ञान विषय की शिक्षिका रंजना कुमारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस सम्मान का पूरा आदर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे और छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे. पूर्व में भी बेहतर कार्य विद्यालय में करते रहे हैं.राज्यकर्मी की दर्जा मिलने के बाद भी छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करूंगा साथ ही बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कई शिक्षक शिक्षिकाएं दिखे. ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सभी शिक्षकों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए एक प्रेरणा भी है. नियोजित शिक्षक का दंश इन शिक्षकों को झेलना पड़ रहा था जिससे अब इन्हें मुक्ति मिल गई है. वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार बीआरसी में सक्षमता परीक्षा 2 उत्तीर्ण शिक्षकों का शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीपीएम मुजाहिदुल इस्लाम ने की.इस अवसर पर साक्षमता दो परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 166 शिक्षक शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया.बीपीएम ने 1 से 5 वर्ग के 138 शिक्षक शिक्षिका तथा 6 से 8 वर्ग में कुल 11 शिक्षक शिक्षिका एवं उर्दू सहित अन्य विषय के कुल 17 शिक्षक शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया.उन्होंने बताया कि आप विशिष्ट शिक्षक हैं,विभागीय प्रावधान के तहत आज से राज्यकर्मी बन गये हैं.आपकी सेवा निरंतर जारी है.उन्होंने सभी विशिष्ट शिक्षकों को बधाई दी तथा समर्पित भाव से विद्यालय में सेवा देने का अपील किया.इस अवसर पर बीआरपी नवल किशोर झा,मिथिलेश सिंह,मो कासिम,मो जमशेद,अमित कुमार,नवनीत कुमार सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
बखरी में 146 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार बखरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन सभागार में शनिवार को कैंप लगाकर सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीइओ सबिता कुमारी लक्ष्मी ने विशिष्ट शिक्षक बनें सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप लोग योगदान करने के बाद विशिष्ट शिक्षक की श्रेणी में आ जाएंगे. इस अवसर पर 146 शिक्षकों ने अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया.बतातें चलें कि प्रखंड में प्रथम सक्षमता परीक्षा पासकर 151 विशिष्ट शिक्षक बने थे.वही दूसरा सक्षमता परीक्षा पास कर 146 शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया है.इस तरह प्रखंड के तकरीबन तीन सौ विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं.खोदावंदपुर में 136 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार सक्षमता टू परीक्षा उत्तीर्ण 136 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पर दिया गया. ऐसे शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित कर उनका योगदान भी करवाया गया. शनिवार को खोदावन्दपुर बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार, लेखापाल विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार वर्ग एक से पांच के कुल 125, वर्ग छह से आठ में 05 तथा वर्ग नवम् व दशम् में 02 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जबकि विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ग वन टू पाइव के शेष तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है