खोदावंदपुर. सोमवार को प्रखंडस्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए खाद विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रशमी कुमारी ने कहा कि यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वह जरूरतमंद किसानों को सुगमता पूर्वक खाद उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी लाइसेंसधारी खाद विक्रेताओं के स्टॉक की अद्यतन समीक्षा भी की गयी. इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां खाद की कोई कमी नहीं है और सभी आवश्यक स्टॉक उपलब्ध हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने किया. मौके पर कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, लेखापाल संजीव कुमार, कार्यपालक सहायक आफताब आलम, प्रखंड जदयू अध्यक्ष, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, सीपीआइ अंचलमंत्री उदय चंद्र झा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार सहित क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना और विक्रेताओं में अनुशासन सुनिश्चित करना था. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि समिति समय-समय पर निगरानी करेगी ताकि कोई भी किसान खाद की कमी या अधिक मूल्य के कारण प्रभावित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

