गढ़पुरा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त समेत दो किशोरों को दबोचा है. एक अभियुक्त को जेल भेजा गया है जबकि दो किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के दुधौना वार्ड 15 में वापसी विवाद को लेकर पड़ोस के चंदन पासवान के साथ झगड़ा झंझट हुआ था. इसी में बगल के ही दिनेश कुमार के द्वारा हथियार से लैस होकर चंदन पासवान एवं उनके परिवार को धमकाया जा रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों के मदद से अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा छीन कर कर गुरुवार को गढ़पुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. इस क्रम में मौका का फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गया था. इसी मामले में 24 घंटा के अंदर गढ़पुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

