18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के जल स्तर में कमी नहीं होने से बढ़ी परेशानी

बलिया के दियारा क्षेत्र में गंगा का जलस्तर शुक्रवार को स्थिर बना रहा. जिससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है.

बलिया. बलिया के दियारा क्षेत्र में गंगा का जलस्तर शुक्रवार को स्थिर बना रहा. जिससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है. हालांकि पटना सहित अन्य जगहों पर जलस्तर में कमी आने से शनिवार से स्थानीय स्तर पर भी जलस्तर में कमी के कयास लगाये जा रहे हैं. बाढ़ के कारण आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी पर भी असर पड़ने की बात बताई जा रही है. बताया जाता है कि आगामी 22 सितंबर को पहली पूजा के साथ दुर्गा पूजा की शुरूआत हो जायेगी. ऐसै में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. आलम यह है कि दुर्गा मंदिरों में भी बाढ़ का पानी रहने से दुर्गा पूजा की तैयारी पूजा समितियां के द्वारा अभी तक नहीं की जा रही है. जिससे इस बार दुर्गा पूजा पर असर देखने को मिल सकता है. दूसरी ओर अगस्त माह में जलस्तर में वृद्धि के बाद राज्य सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत के तहत 7000 रूपये का अनुदान दिया गया था. जो राशि अभी तक हजारों बाढ़ पीड़ितों के खाते में नहीं आने से वह दर-दर भटक रहे हैं. उन्हें संतोषजनक जवाब ना तो स्थानीय सीओ से मिल रही है. और ना ही किसी कर्मचारी से ही मिल पा रही है. जिससे उनके बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. जबकि 90 प्लस वृद्ध जनों को यह राशि नहीं मिलने से उनमें मायूसी व्याप्त है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ का कहना है कि सरकार ही 90 प्लस को जीआर राशि नहीं दे रही है तो हम क्या कर सकते हैं. दूसरी ओर बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल रहने के कारण बाढ़ पीड़ित भवानंदपुर, ताजपुर, पहाड़पुर एवं परमानंदपुर पंचायत के लोगों को अगस्त माह से ही पीडीएस का राशन भी नहीं मिल पाया है. जिससे गरीब परिवारों को अब खाने के भी लाले पड़ने लगे हैं. गनीमत है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा निरंतर बिजली दिये जाने से बाढ़ पीड़ितों में थोड़ी राहत है. बिजली नहीं रहती तो हजारों पीडि़त परिवार अपने घरों को छोड़ पलायन कर चुके होते. बाढ़ के कारण तो बच्चों की पढ़ाई बाधित हो ही रही है. बीमार लोगों के लिये भी यह बाढ़ परेशानी का सबब बना हुआ है. खासकर गर्भवती महिलाओं के लिये तो अभिशाप बनकर बाढ़ का पानी विगत दो माह से जमी हुई है. अगर कुछ दिन बाढ़ का पानी और टिक जाता है तो आने वाले रबी फसल की बुआई पर भी असर पड़ सकता है. जिससे स्थानीय किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel