गढ़पुरा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी गढ़पुरा में 250 गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. पीएचसी प्रभारी डा नेहाल फारूक ने बताया कि 250 गर्भवती महिलाओं का भव्या पोर्टल एवं स्कैन एंड शेयर के माध्यम से पंजीकरण एवं प्रसवपूर्व जांच की गई. इसके तहत गर्भवती महिलाओं की ऊंचाई, वजन, ब्लड प्रेशर आदि स्क्रीनिंग का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीतू सिन्हा एवं रफत परवीन के द्वारा किया गया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा सोनाली कुमारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा कुमारी के द्वारा फेटल हर्ट रेट की जांच किया गया. लैब संबंधी हेमोग्लोबीन, यूरिन प्रोटीन, डायबिटीज, एचआइवी आदि की जांच लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, पीएमडब्लू विनय कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद अरबाज के द्वारा किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार झा ने गर्भवती महिला को अपने भोजन में प्रोटीन युक्त तथा आयरन युक्त भोजन को शामिल करने की सलाह दी. इसके लिए नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध, मांस, मछली, अंडा आदि को भोजन में लेना उपयुक्त है, गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार साहू के द्वारा प्रत्येक माह नियमित जांच कराने की सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षित जच्चा बच्चा व सुरक्षित भविष्य के लिए यह जांच आवश्यक है.सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने की अपील की गई. इसके साथ ही दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए अस्थायी गर्भ निरोधक साधन में कंडोम अंतरा, छाया आदि का वितरण पी एम डब्लू विनय कुमार के द्वारा और ए एन एम संगीता कुमारी के द्वारा किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अब महिलाएं भी जागरूक दिखने लगी हैं. कैम्प में काफी संख्या में महिलाएं आकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही हैं. जाँच पश्चात 19 एनीमिक तथा 04 अन्य जटिल गर्भवती महिलाओ की पहचान की गई. एनीमिक गर्भवती महिलाओं को विशेष मेडिकल निगरानी में रहने व खानपान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई.मौक़े पर बीसीएम सुमन कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रणवीर कुमार, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

