बेगूसराय. पुलिस ने पुलिस ने 6 अक्टूबर की रात सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार में हुए बाघी निवासी अर्जुन महतो के पुत्र संतोष महतो हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. जमीन बिक्री का ढाई लाख रुपए मांगने का दबाव बनाए जाने पर संतोष के मित्र ने ही एक स्मैकर के सहयोग से उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग किया गया एक चाकू, एक स्प्रिंग नुमा तार, 5 हजार रुपया नगद, एक अपाची बाइक, दो मोबाइल, घटना के समय दोनों बदमाशों द्वारा पहना गया खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया है.पकड़ा गया आरोपी लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी मनोज चौधरी का पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास चौधरी एवं सुरेंद्र साह का पुत्र हर्ष कुमार है. आज सिंघौल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह नागदह स्थित मकई के खेत में संतोष कुमार उर्फ संतोष महतो का शव मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और एसपी के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह सहित पूरी टीम थी। टीम ने सूचना संकलन एवं टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बाघी निवासी विकास कुमार उर्फ विकास चौधरी एवं हर्ष कुमार को पकड़ा गया. इससे पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया. संतोष महतो ने कुछ दिन पहले 10 धुर जमीन विकास कुमार के हाथों बेचा था. जिसका ढाई लाख रुपया विकास के यहां बकाया था. संतोष बार-बार पैसा देने के लिए दबाव बना रहा था इसी के कारण यह हत्या की गई है. विकास ने अपने स्मैकर मित्र हर्ष के साथ हत्या करने की साजिश रची. इसके लिए हर्ष को 15 हजार रुपया देने की बात तय हुई थी. विकास ने 6 अक्टूबर को संतोष से 20 हजार रुपया बहुत ही इमरजेंसी काम से मांगा. संतोष के पास इतना पैसा नहीं था तो उसने कुछ लोगों से पैसा लिया और शाम में जब विकास से बात हुई तो विकास ने पार्टी करने के नाम पर उसे बुलाया. तीनों एक ही बाइक से नागदह मोहल्ले से थोड़ी दूर स्थित सुनसान जगह पर पहुंचे. जहां चाकू एवं स्प्रिंगनुमा तार की मदद से संतोष की हत्या कर लाश को मकई के खेत में छुपा दिया गया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है. इधर हत्याकांड को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। प्रेस वार्ता में सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुष्प लता एवं सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार तिवारी सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

