मंझौल/चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना क्षेत्र के बाबा टोला में लूटी गई रकम से 45 हजार कैश बरामद करने में सफलता मिली है. शुक्रवार दोपहर घटना हुई और शनिवार शाम पुलिस ने कोढा से रकम बरामद की है. मंझौल थाना के एसआई मृत्युंजय कुमार ने कोढा थाना क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय थाना की मदद से उक्त बरामदगी की है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उक्त घटना को लेकर प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा पहले ही कोढा गैंग के तर्ज पर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही गई थी. जो पुलिस जांच में सही साबित हुआ. बताते चलें कि उक्त मामले में जहां छात्रा से रकम की लूट हुई थी. वहां का सीसीटीवी फुटेज में बदमाश का फुटेज आ गया था. इसी वीडियो से मंझौल पुलिस को क्लू मिला. इसके बाद थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने एक टीम बनाई. जिसमें एसआई रंधीर कुमार और मृत्युंजय कुमार को शामिल किया. एसआई रणधीर कुमार ने घटना के तुरंत बाद मंझौल बाजार के विभिन्न दुकानों का सीसीटीवी फुटेज अवलोकन किया. यही से जांच आगे बढ़ते गया. एसआई मृत्युंजय पहुंच गए कोढा थाना क्षेत्र. जहां कोढा थाना की मदद से रकम बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक महिला से भी कैश की लूट हुई थी. वह एसबीआई बैंक से रकम निकासी कर पहसारा अपने घर जा रही थी. तभी रस्ते में घटना घटित हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

