24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दर्जनों राउंड चली गोलियां, कोई हताहत नहीं, घटनास्थल पर पुलिस कर रही है कैंप

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत के वार्ड 14 में जमीन विवाद में दर्जनों राउंड गोली चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

बरौनी.

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत के वार्ड 14 में जमीन विवाद में दर्जनों राउंड गोली चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत वार्ड 14 के आलापुर विषहर स्थान मुख्य सड़क के पास की बतायी जा रही है. जानकारों के मुताबिक केदारनाथ चौधरी के परिवार का लगभग 07 बीघा बेशकीमती जमीन पर नक्सलियों का वर्षों से कब्जा है. न्यायालय से केदारनाथ परिवार के पक्ष में उक्त जमीन का निर्णय दिये जाने की बात बताई जा रही है. जिसके बाद उक्त परिवार के लोग जमीन पर अपना कब्जा जमाने के लिए पहुंचे. जिसकी भनक कब्जाधारक नक्सलियों को मिली. जिसमें मोस्ट वांटेड वारंटी नक्सली और उसके समर्थकों द्वारा दर्जनों राउंड गोलीबारी की गयी. कुछ लोगों ने कहा दोनों ओर से गोलीबारी हुई है. और लगभग 30 राउंड से अधिक गोलीबारी की बात लोग कह रहे हैं. हालांकि इस गोलीबारी में किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है. जानकारों के मुताबिक केदारनाथ चौधरी के परिवार की बेशकीमती जमीन पर नक्सलियों का वर्षों से कब्जा है. और उक्त जमीन वास्तविकता में केदारनाथ चौधरी परिवार का है. लेकिन नक्सली आतंक के डर से परिवार के सदस्य ने न्यायालय का सहारा लिया और न्यायालय ने भी केदारनाथ चौधरी परिवार को पक्ष में निर्णय दिया है. वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष से मामले के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं घटना की सूचना के बाद डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, कुमार अजीत सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह एवं कामेश्वर सिंह व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर डीएसपी के निर्देश पर पुलिस बल कैंप कर रही है. वहीं घटना के संबंध में तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. घटनास्थल पर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल से ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें