डंडारी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने डंडारी, पचरुखी, प्रतारपुर आदि गांवों के मतदान केंद्रों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. क्षेत्र के सभी बूथों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि मतदाता बिना किसी भय के निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने ग्रामीणों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि चुनावी माहौल में अफवाह फैलाने या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पुलिस दल ने बाजार, मुख्य सड़कों और गांवों में घूमकर लोगों से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने का संदेश दिया. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. फ्लैग मार्च में एसआई शंकर कुमार सिंह, जगमोहन राम, एएसआई अभ्यानंद सिंह सहित सैफ एवं पुलिस वल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

