begusarai news : बेगूसराय. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. सांसद सह केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री व तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने उद्घाटन किया. मौके पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि खेल में बेगूसराय बहुत आगे बढ़ रहा है. बेगूसराय के खिलाड़ियों में अच्छे खेल खेलने की पहले से ही क्षमता थी, लेकिन उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान नहीं हो पाता था. जब से बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार आयी है, तब से लेकर आजतक जिले के खिलाड़ियों एवं खेल को एक नया मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने जिले के गांधी स्टेडियम सहित नगर निगम में आने वाले विद्यालयों बीपी प्लस टू विद्यालय, बीएसएस कॉलेजिएट, जेके प्लस टू विद्यालय में मैदान का समतलीकरण एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने और गांधी स्टेडियम को भी नये सिरे से बनाने का आदेश दिया. उन्होंने बेगूसराय में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने का भी आश्वासन दिया. साथ ही बरौनी के पास जगह उपलब्ध होने का भी जिक्र किया. मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि यहां के बच्चों में काफी ऊर्जा है. बस जरूरत है उनको तराश कर नयी ऊंचाई तक ले जाने की. उन्होंने कहा कि जिले में जमीन चिह्नित कर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा एवं खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. आयोजन के आरंभ में ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार एवं जिला कोच मणिकांत कुमार के नेतृत्व में ताइक्वांडो खेल विधा के विभिन्न आयामों जैसे पंच, ब्लाॅक, किक, फाइट, एप्पल ब्रेकिंग, वुड ब्रेकिंग, फ्लाइंग साइड किक, नेशनल फ्लैग, सेल्फ डिफेन्स, काता, रिंग फायर वोल्ट आदि का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने किया. सांसद ने हैंडबॉल, कबड्डी, खो-खो, योगा आदि खेल के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और भविष्य में जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश आदि उपस्थित थे. उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका में शिक्षक कन्हैया भारद्वाज एवं अरविंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

