बेगूसराय. एसके महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू हो गयी है. इस क्रम में गुरुवार काे हिंदी, अंग्रेजी एवं इतिहास विषयों के प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया. एक लंबे समय के बाद एसके महिला महाविद्यालय में पीजी पढ़ाई को लेकर वर्ग संचालन होने जा रहा है. प्रेरण सत्र के आयोजन को संबोधित करते हुए महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो विमल कुमार ने छात्राओं से कहा कि जीवन में पढ़ाई करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने छात्राओं को अपील किया कि नियमित रूप से वर्ग संचालन में भाग लें. डॉ रूमा सिन्हा ने छात्राओं को समय के महत्व के बारे में बताते हुए छात्राओं को समय के सदुपयोग की प्रेरणा दी. वहीं डॉ नीरज वाला ने छात्राओं से कहा कि स्त्री जीवन में कई सामाजिक बाधाएं हैं. शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे इन सामाजिक बाधाओं को पार कर सकते हैं. इस आयोजन में डॉ साधना शर्मा, डॉ सरफराज अहमद, डॉ कल्पना कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ शोभा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

