बेगूसराय. वार्ड नंबर 26 और 25 में जलजमाव की समस्या के निराकरण को लेकर पूर्व उपमेयर सह वार्ड पार्षद राजीव रंजन, मीना देवी व पूनम कुमारी सहित स्थानीय लोगों ने नगर निगम के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया.वार्ड पार्षद पूनम कुमारी ने बताया कि नगर आयुक्त के समक्ष हमलोग जनता की समस्यायों का हल के लिए धरना दिया.अभी एसएच 55 का चौड़ीकरण होने वाला है.यदि मुख्य नाला का निर्माण कर बड़े नाले से कनेक्ट कर दिया जाए तो समस्या का हल हो सकता है. अपने क्षेत्र की जलजमाव की समस्या को जब नगर आयुक्त के समक्ष रखी तो नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वे खुद क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे जिससे कि जलजमाव की समस्या को दूर हो सके. लोगों ने जलजमाव को लेकर अपनी नाराज़गी व्यक्त किया है. नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है. बरसात में लोग काफी परेशानी में रह रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

