भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 के करीब 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सेविका अड़हुल देवी के असामयिक निधन हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया कि सेविका अड़हुल देवी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण शुक्रवार को देर शाम उनका निधन हो गया. उक्त घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतका अपने पीछे तीन विवाहित पुत्र के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ कर चल बसे. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आंगनबाड़ी सेविका वंदना कुमारी, सुधा कुमारी, पार्वती कुमारी, मोती कुमारी, बिंदु कुमारी, वंदना भारती, विनीता कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ता मृतिका के आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

