भगवानपुर. मनरेगा भवन के सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों से सुझाव लिये गये ताकि मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने आपसी भाईचारे में मेले के आनंद लेने की अपील की और मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया. थानाध्यक्ष ने सभी मेला समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया और अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. मटिहानी. थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बैठक स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, जिला पार्षद झुन्ना सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, मुखिया मुरारी कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. नावकोठी. थाना परिसर में श्रीकृष्ण मेला में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि पहसारा, बेगमपुर, पीरनगर गम्हरिया, रजाकपुर और समसा में 16 अगस्त से छह दिवसीय मेला होगा. डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. बैठक में सब इंस्पेक्टर अबोध कुमार सिंह, सरपंच बाबु साहेब कुंवर, अंजनी सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. वीरपुर. थाना परिसर में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कम से कम 25 वॉलंटियर रखने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही. सीओ भाई वीरेंद्र ने स्वयंसेवकों को अपने स्थान पर तैनात रहने का निर्देश दिया. प्रमुख स्मिता कुमारी, मुखिया राजीव कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुलताना बेगम सहित कई लोग मौजूद थे. बैठक के बाद प्रखंड मुखिया संघ ने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का स्वागत किया. बलिया. थाना परिसर में जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर बैठक थानाध्यक्ष विकास कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह एसडीपीओ साक्षी कुमारी ने शांति व सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की चेतावनी दी. एसडीओ तरनिजा ने प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया. बैठक में बीडीओ सन्नी कुमार, मुख्य पार्षद मो. जमालुद्दीन, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

